इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। मार्केट में आए दिन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। इसी कड़ी में जापानी कंपनी ने भी अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में उतारा है। अगर आप भी पेट्रोल की खपत से परेशान हैं और टू-व्हीलर गाड़ी लेना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्कूटर काफी बढ़िया हो सकता है। इस टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda EM1 e है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Hero Maestro Xoom स्कूटर भारत में लॉन्च, 8bhp की पॉवर के साथ मिलेंगे कई दमदार फीचर्स
Honda EM1 e की डिजाइन
अगर इसके डिजाइन को देखें तो ये एक मोपेड जैसा लगता है। स्लिम और कॉम्पैक्ट EM1 e को अपने ICE सिबलिंग्स से अलग दिखने के लिए स्टाइल किया गया है। इसे अपने पुराने स्कूटर के डिजाइन से अलग बनाया है जिससे इसे एक नया लुक दिया जा सकता है। इसमें चिकने, ऑर्गेनिक कर्व्स अप फ्रंट और अधिक एंगुलर रियर सेक्शन का मिश्रण है।
EM1 e में एक साधारण डिजिटल डैश, ऑल-एलईडी लाइटिंग, 3.3 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, एक बोतल होल्डर, एक यूएसबी चार्जर और फ्रंट एप्रन में एक हुक दिया गया है। रियर लगेज रैक भी पैकेज का हिस्सा है और खरीदार इसके साथ 35 लीटर का टॉप बॉक्स भी चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Auto Expo 2023: इस दिन से होगी शुरुआत, दिखेंगी टॉप ब्रांड्स की गाड़ियां, जानें सभी डिटेल
बैटरी और पावर क्षमता
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को ‘होंडा मोबाइल पावर पैक ई’ लीथियम-ऑयन बैटरी के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.47 kWh बैटरी की पावर मिलेगी जिसका वजन 10.3 kg है। ये ई-स्कूटर एक चार्जर के साथ आता है जिसका वजन 5.3 किलोग्राम है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 270W AC चार्जर दिया गया है। 270W AC चार्जर से इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा। इसे एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 48km तक चलाया जा सकता है। कंपनी ने कस्टमर्स को स्वैपेबल बैटरी नेटवर्क की सुविधा दी है। इससे जरूरत पड़ने पर बदले में चार्ज हुई दूसरी बैटरी मिल जाएगी। आपको बता दें कि Honda EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऐलान सितंबर, 2022 में हुआ था।