Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, LSG vs MI Match Details, Weather and Pitch Report, Live...

IPL 2023, LSG vs MI Match Details, Weather and Pitch Report, Live Telecast

IPL 2023, LSG vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 63वां मैच मंगलवार (16 मई) को लखनऊ सुपर जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। अंतिम चार में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियन के लिए ये मैच जीतना ही होगा। वहीं लखनऊ की कोशिश अंक तालिका में टॉप चार में बने रहने की होगी।

LSG vs MI Match Details

Match LSG vs MI
League IPL 2023
Date Tuesday, 16 May 2023
Time 07:30 PM (IST)
Venue Ekana Sports City, Lukhnow
Match No. 63

LSG vs MI Pitch Report

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं यहां की पिच पर आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलते हुए देखा गया है।

  1. स्पिनर्स को यहां अच्छी मदद मिलती है। यहां बॉल काफी घूमती है जिससे स्पिनर्स को मदद होती है।
  2. इस पिच पर गेंद काफी ग्रिप होती है और बल्लेबाजों को परेशान करती है।
  3. ऐसे में मैच के दिन टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

इस सीजन मैदान में कुल आईपीएल मैच –

कुल आईपीएल मैच 06
पहले बल्लेबाजी पर जीत 03
पहले गेंदबाजी पर जीत 02
  • इस मैदान पर आईपीएल के अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 3 मैच और टारगेट चेस करने वाली टीम ने दो मैच जीते हैं। वहीं, एक मैच रद्द भी हुआ है।
  • इकाना स्टेडियम में आईपीएल का औसत स्कोर 140 रन है।

यह भी पढ़ें: MS Dhoni Video: मैच के दौरान स्टेडियम में लगे ‘धोनी धोनी’ के नारे, हाथ उठाकर लोगों का स्वीकार किया अभिवादन

LSG vs MI Weather Report

अगर मौसम की बात करें तो मैच के दौरान मंगलवार को लखनऊ में हल्के बादल देखने को मिलेंगे। हालांकि, बारिश होने की संभावना महज 9 फीसदी है। दिन का उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान –

बारिश की संभावना 9%
दिन में तापमान  41°C
रात में तापमान  28°C
  1. मैच के दिन Ekana स्टेडियम में बारिश होने की संभावना सिर्फ 9% बताई गई हैं।
  2. वहीं स्टेडियम में दिन का अधिकतम तापमान 41°C, वहीं रात में तापमान 30°C रहने का अनुमान हैं।

LSG vs MI Live Telecast

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप पर किया जाएगा।

चैनल  स्टार स्पोर्ट्स 
मोबाइल/ऑनलाइन जियो सिनेमा

यह भी पढ़ें: लंबे समय के बाद ‘सर’ जडेजा की दमदार वापसी, पूरा किया अपना 11वां फाइव विकेट हॉल

 

- Advertisment -
Most Popular