Coronavirus update in India : देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 801 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, एक्टिव केसों की संख्या 14 हजार 493 हो गई है। इसके अलावा कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 778 हो गया है, जबकि बीते 24 घंटे में 8 लोगों की जान गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले देश में रविवार को कोरोना (Corona Update) के 1 हजार 223 नए मामले सामने दर्ज किए गए थे, जबकि इस दौरान 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी। इसके अलावा कोरोना से उबरने वाले आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है, जो बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 35 खजार 204 हो गया है। वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 98.78 फीसद हो गई है।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
जानिए बीते हफ्ते का हाल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले शनिवार को बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona Update) के 1 हजार 223 नए सक्रिय मामले सामने आए थे, जबकि सक्रिय मामलों का आंकड़ा बढ़कर 16 हजार 498 पर पहुंच गया था। हालांकि, 11 मई 2023 को ये संख्या 19 हजार 613 थी, जबकि 12 मई को ये आंकड़ा घटकर 18 हजार 9 पर पहुंच गया था।
आपको बता दें कि शनिवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ था। इस दौरान बीते 24 घंटे में 2 हजार 720 लोग कोरोना (Corona Update) को मात देकर ठीक हुए थे, जबकि 11 कोविड मरीजों की जान गई थी। वहीं, इस दौरान दैनिक पॉजिटिविटी दर में भी कमी आई थी, जो घटकर 1.23 फीसद रह गई थी। इसी के साथ साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में भी गिरावट आई थी, जो घटकर 1.49 फीसद हो गई थी।
कितने लोगों को लगी वैक्सीन?
आपको बता दें कि देश में अब तक कुल 212 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसमें से 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 94 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 16 करोड़ लोगों को कोरोना की प्रीकाशन डोज लगाई जा चुकी हैं।
यह भी पढ़ो- Corona Update in Himachal : हिमाचल प्रदेश में घटे कोरोना केस, वार्डों में मर्ज होंगे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज