The Kerala Story: ‘द केरल स्टोरी’ अपनी रिलीज से पहले काफी विवादों में छाई रही थी। वहीं फिल्म ने 5 मई The 2023 को विवादों के बीच सिनेमाघरों में दस्तक दी और रिलीज के बाद भी ये फिल्म सियासी मुद्दों का केंद्र बनी हुई है। हालांकि फिल्म को रिलीज के पहले ही दिन से ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। दरअसल, ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। पहले वीकेंड में धमाल मचाने के बाद अब दूसरे वीकेंड पर भी ‘द केरल स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्शन किया है।
रिलीज के दूसरे संडे भी छाई ‘द केरल स्टोरी’
‘द केरल स्टोरी’ ने रिलीज के पहले ही दिन धमाकेदार कलेक्शन किया था। लगातार विवादों में चल रही इस फिल्म की कमाई में एक भी दिन गिरावट देखने को नहीं मिली। साथ ही फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर ऑडियंस का समर्थन भी मिल रहा है। पहले वीकेंड और संडे को जबरदस्त कमाई के बाद अब फिल्म के दूसरे रविवार या रिलीज के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए है और खास बात यह है कि रिलीज के दूसरे वीकेंड भी फिल्म का जलवा बरकरार है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे संडे यानी 10वें दिन ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई में उछाल आया और इसने 23 करोड़ के करीब कलेक्शन किया है। हालांकि ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद कलेक्शन के नंबर में थोड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ‘द केरल स्टोरी’ की कुल कमाई अब 135.99 करोड़ रुपये हो गई है। आपको बता दें कि ‘द केरल स्टोरी’ साल 2023 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले ‘पठान’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्में रही हैं।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है ‘द केरल स्टोरी’
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जिसमें हिंदू लड़कियों का ब्रेन वॉश कर पहले उनका धर्म परिवर्तन किया गया और फिर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल किया गया है। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी लीड रोल निभाती नजर आई हैं।