Fire Accident: बिहार में बढ़ते तापमान के साथ आग लगना आम होता जा रहा है। मुजफ्फरपुर में एक बार फिर भीषण आग लग गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। घटना मुजफ्फरपुर के कठैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने से हुई। इस हादसे ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। खबरों के मुताबिक, अचानक आग लग गई और करीब एक दर्जन घरों में तेजी से आग फैल गई। घटना से पूरे मोहल्ले में काफी हड़कंप मच गया। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
आग लगने से परिवार हुआ खत्म
मिली जानकारी के मुताबिक, इस त्रासदी में एक ही परिवार के तीन सदस्यों: सास, ससुर और बहू की मौत हो गई। पीड़ितों की पहचान हाफिज मिया, मुमनेश बेगम और अलीना बेगम के रूप में की गई है। साथ ही हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैल गई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Delhi fire incident: बर्तन की दुकान में आग लगने से कोहराम, लाखों रुपये का हुआ नुकसान
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है, साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए हैं। मोतीपुर अंचलाधिकारी के अनुसार मृतकों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा तथा घटना स्थल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। दमकल की टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां तीन लोगों को डॉक्टरों ने मृत कोशिश कर दिया। मृतकों के शव को पुलिस की टीम ने कब्जे में कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
एक सप्ताह में दूसरी आग लगने की खबर
आपको बता दे कि, बिहार के मुजफ्फरपुर में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मुजफ्फरपुर के रामदयालु से भी सामने आया है। यहां बीते दिनों भीषण आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग आग में झुलसकर मर गए। घटना बीते सप्ताह की बताई जा रही है। हादसे में मरने वालों में 4 नाबालिग बहनो सहित 12 वर्षीय भाई भी शामिल है।