TMKOC: टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों शैलेश लोढ़ा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने तक पहुंच गए थे। वहीं अब बीते दिनों शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने शो छोड़ने का ऐलान करते हुए असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप लगा दिया। ऐसे में अब इस मामले पर असित मोदी ने अपना पक्ष रखा है और इन सभी आरोपों को खारिज किया है।
असित मोदी की टीम ने कही ये बात
आपको बता दें कि हाल ही में असित मोदी की टीम ने एक बयान में जेनिफर पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया है कि सेट पर जेनिफर अनुशासन से नहीं रहती थी। उनका काम पर फोकस नहीं था। प्रोडक्शन से रोज उनकी शिकायत की जाती थी। इसी के साथ असित मोदी की टीम की तरफ से कहा गया कि अपने आखिरी दिन उन्होंने सेट्स पर सबके सामने गालियां भी दी थी। इसके बाद असित ने कहा कि उनके ऊपर जेनिफर ने शोषण के जो आरोप लगाए हैं वो सभी झूठे और आधारहीन हैं।
असित मोदी की टीम ने जेनिफर पर लगाए आरोप
दरअसल, असित मोदी की टीम ने कहा कि, ‘सेट पर वो अनुशासन से नहीं रहती थी और उनका फोकस काम पर नहीं था। रोज उनके व्यवहार की शिकायत प्रोडक्शन हेड से की जाती थी। उनके आखिरी दिन पर उन्होंने सभी के सामने पूरे यूनिट को गालियां दी और बिना शूटिंग खत्म किए सेट से चली गईं।’ प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज ने कहा, ‘पूरी टीम के साथ वो रोज बदतमीजी करती थीं। जब वो शूट से जा रही थीं तो उन्होंने तेजी से अपनी गाड़ी को निकाला, बिना ये सोचे कि किसी खड़े हुए शख्स को चोट लग जाएगी। उन्होंने सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। हमें उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना पड़ा था, क्योंकि शूट के दौरान उनका व्यवहार काफी खराब था। इस वाकये के दौरान असित जी अमेरिका में थे। वो हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं और हमारे ऊपर उन्होंने आधाहीन आरोप लगाए हैं। हमने इन आरोपों के खिलाफ अपनी शिकायत को पहले ही दर्ज करवा दिया है।’
असित मोदी लेंगे जेनिफर के खिलाफ लीगल एक्शन
आपको बता दें कि इसके आगे बात जारी रखते हुए प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा, ‘हम इस मामले में कानून की मदद लेंगे क्योंकि वो हमें और हमारे शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। हमें उन्हें शो से बाहर का दरवाजा दिखा दिया है तो वो हमारे ऊपर आधारहीन और झूठे आरोप लगा रही हैं।’