Pakistan Violence News Update : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में जहां आम जनता खाने के लिए मोहताज हो रही हैं, तो वहीं अब वहां सियासी संकट भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिन ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थक पूरे पाकिस्तान में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। समर्थकों ने सरकार और सेना दोनों के खिलाफ आर-पार की जंग छेड़ दी हैं। सेना के मुख्यालय से लेकर गवर्नर हाउस तक हर जगह को उप्रदवी (Pakistan Violence News Update) अपना निशाना बना रहे हैं। हालांकि, इस बीच अब इमरान सरकार में रहे विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। शाह महमूद को इमरान खान के सबसे खास नेताओं में से एक माना जाता हैं।
गृहयुद्ध जैसे बने हालात
आपको बता दें कि इमरान खान (Imran Khan Arrested) को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद अब उन्हें NAB की 8 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है। हालांकि, इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को सही ठहराया है।
देश की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan Arrested) को सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया। यहां इमरान ने अपने बचाव में कहा- ‘मेरा वारंट दूसरी संस्था से आया है। मुझे डर है कि मेरे साथ गंदे दिमाग से व्यवहार किया जा सकता हैं।’ हालांकि, जब इमरान खान को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया, तो तब NAB ने कोर्ट में कहा- गिरफ्तारी के वक्त उन्हें वारंट दिया गया था।
पाकिस्तान में बिगड़ते हालातों को लेकर पीएमओ में हाई लेवल मीटिंग में इमरजेंसी लगाने पर भी चर्चा हो रही है। पेशावर और लाहौर आदि जगहों पर लगातार हालात बेकाबू हो रहे हैं। जगह-जगह पर पाकिस्तान सेना की तैनाती की जा रही है। अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि केवल पेशावर में 4 लोगों की जान गई हैं।
यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrested: पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी, कोर्ट से ही उठाकर ले गए पाक रेंजर्स