दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग बहुत जल्द अपना नया फोन Samsung Galaxy F54 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को कई जगह स्पॉट किया गया है। इसे हाल ही में Google Play Console सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया जा चुका है, जिसके बाद अब फोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और प्राइस रेंज के बारे में जानकारी सामने आई है। इसकी कीमत 26 हजार रुपये से 27 हजार रुपये तक बताई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन भारत में अगले 15 दिनों के अंदर लॉन्च किया जा सकता है। यानि कि मई के अंत तक यह फोन भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकता है। फोन को डार्क ब्लू और सिल्वर कलर में पेश किया जा सकता है।
डिस्प्ले और बाकी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो डिस्प्ले के लिए इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ (2220 x 1080 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। प्रोसेसर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 1380 चिपसेट दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके अलावा Samsung Galaxy F54 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और Wi-Fi 6 की कनेक्टिविटी मिलेगी।
बैटरी और कैमरा
डिवाइस के रियर में 108MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। जिसके साथ में 8 मेगापिक्सल, और 2 मेगापिक्सल का भी सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए यह फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आ सकता है। Galaxy F54 5G में 6,000mAh बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ देखने को मिल सकती है।