Shubh Muhurat May 2023: खरमास के खत्म होती ही सगाई, शादी और ग्रह प्रवेश आदि के शुभ मुहूर्त शुरू हो गए हैं। आज से लेकर शादी करने के मुहूर्त 28 जून तक है। शास्त्र के अनुसार, मई से लेकर जून माह में शादी के कुल 22 शुभ लग्न है। तो आईए जानते हैं शादी ब्याह या शुभ कार्य (Shubh Muhurat) आदि की उत्तम तिथि–
लग्न आदि की शुभ तिथि
हिंदू शास्त्र के मुताबिक, विवाह (Shubh Muhurat ) के लिए शुभ लग्न की शुरुआत हो चुकी है। 1 मई से लेकर 28 जून तक शादी, विवाह के लिए मई महीने में शुभ तिथि हैं-
1 मई 2023, 3 मई 2023, 7 मई 2023, 11 मई 2023, 12 मई 2023, 17 मई 2023, 21 मई 2023, 22 मई 2023, 26 मई 2023, 29 मई 2023 और 31 मई 2023
इसके अलावा अगले माह जून में विवाह की शुभ तिथि हैं-
5 जून 2023, 7 जून 2023, 8 जून 2023, 9 जून 2023, 12 जून 2023, 14 जून 2023, 18 जून 2023, 22 जून 2023, 23 जून 2023, 25 जून 2023 और 28 जून 2023
आपको बता दें कि इन शुभ तिथि में शादी के अलावा और भी कोई मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Narasimha Jayanti 2023 : नरसिंह जयंती के दिन करें इन नियमों का पालन, सभी दुख-दर्द होंगे कम
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।