GT vs DC Highlights: आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को पांच रन से पटखनी दी। रोमांचक मुकाबले में पॉइंट टेबल की अंतिम टीम ने टेबल की टॉप की टीम को यानी दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को घरेलू मैदान पर बड़ा कारनामा कर के दिखाया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना सकी। इसी जीत के साथ दिल्ली की यह तीसरी जीत है, जबकि गुजरात की यह तीसरी हार है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पहले छह ओवर में ही दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट गंवा दिए थे। मोहम्मद शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर गुजरात को सफलता दिलाई। सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके। कप्तान डेविड वॉर्नर रन आउट हो गए साथ ही शमी ने राइली रूसो को आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने अमन हकीम खान के साथ छठे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी निभाई। अक्षर पटेल ने 30 गेंदों में 27 रन बनाए। अमन ने 41 गेंदों पर आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इस तरह से दिल्ली की टीम कुल 130 रन बना पाई।
गुजरात की ओर से शमी ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 2.80 की रही। मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। वहीं, राशिद खान ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की पारी
131 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की भी शुरुआत खराब रही थी। ओपनर ऋद्धिमान साहा शून्य पर आउट हुए। सहा के रूप में टीम का पहला विकेट गिरा। इसके बाद दो इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल छह रन और विजय शंकर छह रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर भी खाता नहीं खोल पाए। हालांकि अंत के पांच ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या और अभिनव मनोहर ने मैच में वापसी कराई। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई। राहुल तेवतिया के तीन छक्कों ने मैच में जान फूंकी लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
दिल्ली की ओर से खलील अहमद और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, एनरिक नॉर्त्जे और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टीम का हाल
इस जीत के साथ दिल्ली के बावजूद दिल्ली की टीम अंक तालिका में आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। उनके नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, गुजरात की टीम की यह इस सीजन की तीसरी हार रही। हार्दिक की टीम ने अब तक नौ में से छह मैच जीते हैं और 12 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है।