Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNews Desk: डूबते बॉलीवुड को सिर्फ खान फैक्टर का सहारा, कितना सच?...

News Desk: डूबते बॉलीवुड को सिर्फ खान फैक्टर का सहारा, कितना सच? कितना फसाना?

News Desk: बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के भिड़ंत की बात करें तो आज के समय में साउथ फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड से कहीं आगे निकल चुकी है। जहां एक तरफ बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग रही हैं, वहीं साउथ की फिल्में हिट पर हिट मारने का रिकॉर्ड तोड़ती जा रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड की फिल्मों के पास हिट होने के लिए बस खान फैक्टर बचा हुआ हैं, जिसमें एक या दो और दिग्गज सितारे भी शामिल हैं। सच्चाई तो यही है कि बॉलीवुड की फिल्मों का हिट होने के लिए आज के समय में जरुरी है उसमें किसी न किसी दिग्गज एक्टर का शामिल होना और इतना करने के बाद भी एक्टर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ इंडियन फिल्में ब्लॉकबस्टर हिट तो हो ही रही हैं और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई भी कर रही हैं।

KHAN FACTOR IN BOLLYWOOD

बॉलीवुड का सहारा खान फैक्टर ही क्यों?

अब ऐसे में ये सवाल तो उठना लाजमी ही है कि आखिर बॉलीवुड के पतंग की डोर खान फैक्टर पर ही क्यों टिकी है। और हमेशा की तरह हम आपसे एक बार फिर ये कहेंगे कि ये हम नहीं बल्कि आंकड़े कहते हैं। आजकल अगर बॉलीवुड में हिट फिल्मों की लिस्ट ढूंढी जाए तो पिछले 3 से 4 सालों मुश्किल से कुछ इक्का दुक्का फिल्में ही निकल पाएंगी। हालांकि वहीं अगर इन 4 सालों में बॉलीवुड में सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान जैसे स्टार्स की फिल्में देखी जाए तो वो जरुर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित मिल जाएंगी। इस साल का भी हाल देखा जाए तो अक्षय कुमार से लेकर कार्तिक आर्यन तक की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, लेकिन वहीं अजय देवगन, सलमान या शाहरुख की फिल्में देखें तो उनकी फिल्म बिना किसी प्रमोशन के भी हिट हो जाती हैं। भले ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान उतना ना चली हो, और पठान बंपर हिट साबित हुई हो, लेकिन आंकड़े कुछ ही कहते हैं। जी हां, IMDB कोई छोटा प्लेटफॉर्म नही है तो अगर हम IMDB की रेटिंग चेक करें इस साल की फिल्मों के लिए तो जहां किसी का भाई किसी की जान तीसरे नंबर पर है तो वहीं शाहरुख खान की पठान छठे नंबर पर। लेकिन दोनों ही फिल्मों की कमाई के आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क है। जहां पठान की कमाई 1100 करोड़ के भी पार पहुंची है, वहीं सलमान की फिल्म 11 दिन में 110 करोड़ भी नहीं पहुंच सकी।

IMAGE 1651395038

क्या होगा बॉलीवुड का फ्यूचर?

तो देखा आपने, इन आंकड़ों से आपको भी अंदाजा लग ही गया होगा कि लोग अब बॉलीवुड के बजाए साउथ इंडियन फिल्मों का रुख क्यों कर रहे हैं। और पठान की कमाई पर एक सवाल तो जरूर उठता है कि विवादों के बाद भी इतनी कमाई कैसे? आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज के समय कई मीडिया संस्थानों ने दावा किया था कि कई सिनेमाघर खाली जा रहे हैं, लेकिन फिर भी फिल्म की कमाई को देखकर तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगा। अब वो चाहे जो भी हो, पठान फिल्म को लेकर विवाद ही फिल्म की सबसे बड़ी पब्लिसिटी स्टंट साबित हुई। अब वो तो भगवान ही जानें की वो सच था या कोई साजिश। खैर आज के समय की कड़वी सच्चाई यही है कि बॉलीवुड को सिर्फ खान फैक्टर का सहारा है, अब ऐसे में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का फ्यूचर क्या होगा, ये भी सोचने वाली बात है।

- Advertisment -
Most Popular