Coronavirus Update in India : पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय मामले 47 हजार 246 से घटकर 44 हजार 175 रह गए हैं। वहीं, नए मामलों में भी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के नए मामले घटकर 3 हजार 325 हो गए है। जबकि, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की जान गई है। इसी के साथ कोरोना (Covid 19 Update) से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 564 के पार हो गया है। इसमें से केरल में 7 कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा कोविड मामलों की संख्या 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार 996 दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
राष्ट्रीय रिकवरी दर पहुंची 98.71%
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सक्रिया मामलों में कोरोना (Covid 19 Update) का कुल संक्रमण 0.11 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.71 प्रतिशत दर्ज की गई। जबकि, अब तक 4 करोड़ 43 लाख 77 हजार 257 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है यानी इतने लोग कोरोना से उबर चुके हैं। इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक लोगों को कोविड टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- Corona Update : कुछ राज्यों में मिली कोरोना से राहत, तो इन राज्यों में बढ़ी टेंशन