Virat Kohli vs Gautam Gambhir: आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को उसके होम ग्राउंड पर मात दी। इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी ने एलएसजी को 18 रन से हराया। इस मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को 127 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 108 रन ही बना पाई और मैच हार गई। मैच के दौरान टीमों के बीच घमासान दिखा ही, वहीं मैच के बाद उससे भी बड़ा घमासान देखने को मिला। ग्राउंड पर ऐसा माहौल हो गया था मानो किसी मोहल्ले की लड़ाई चल रही हो। जितनी सुर्खियां इस लो स्कोरिंग मैच ने नहीं बटोरीं, उससे ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर की लड़ाई ने बटोर लीं।
कहां से शुरू हुई लड़ाई ?
इस लड़ाई की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाड़ी नवीन उल हक से हुई थी। दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब लखनऊ की बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से फेल हो गई थी। आरसीबी के गेंदबाजों ने तहलका मचा दिया था। मोहम्मद सिराज पारी का 17वां ओवर फेंक रहे थे। इस ओवर में सिराज और नवीन के बीच कुछ कहासुनी हुई। ओवर खत्म होने के बाद सिराज ने जबरदस्ती नवीन के पहुंचने के बावजूद गेंद स्टंप पर मार दी। वहां से बात बढ़ी, फिर विराट कोहली भी इस मामले में कूद पड़े।
#LSGvRCB#video This is exactly happened during match …👇
Kohli says" that you don't even match my shoes Naveen
The King 👑
King Kohli Revenge 😡#LSGvsRCB #viratkholi #ViratKohli𓃵 #AnushkaSharma #gautamgambhir #IPL2023 #naveenulhaq #KLRahul #KLRahul𓃵 pic.twitter.com/ApgTbRdCdk— रंजन गुप्ता (@_rj_offixial) May 1, 2023
विराट और नवीन के बीच कहासुनी देखने को मिली। विराट ने तो गुस्से ने अपना आपा खोते हुए नवीन को जूता दिखा दिया। यह मामला मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक तक चली। जब सभी खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, उस वक्त भी जब विराट और नवीन का सामना हुआ तो दोनों में कुछ बातचीत हुई। इसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक दिया और वहां से मामला और बढ़ गया। इस दौरान गौतम गंभीर अंपायर से गुस्से में कुछ बात करते नजर आए।
…..तब दिल्ली के एक और लड़के की हुई एंट्री
इस विवाद के बाद अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते समय विराट कोहली लखनऊ के खिलाड़ी काइल मायर्स से बात करते हुए जा रहे थे। इतने में लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर आते हैं और मायर्स को ले जाते हैं। यहां से विवाद बढ़ गया। फिर विराट कोहली रिएक्शन में कुछ कहते हुए गए। इसके बाद पीछे मुड़कर गौतम गंभीर आए और वह काफी गरम दिखे। यहां पर विराट और गंभीर आमने-सामने हुए और दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई। इतने में पूरी भीड़ इकट्ठा हो गई।
📢 Watch this whole video
It was gautam Gambhir who came in between mayers and Virat kohli and started crying 👇👇#LSGvsRCB#naveenulhaq#gautamgambhir#ViratKohli𓃵 #KLRahul #AmitMishra pic.twitter.com/CZZdqD6uum— रंजन गुप्ता (@_rj_offixial) May 1, 2023
हालांकि, इसके बाद मैदान के बाहर LSG के कप्तान केएल राहुल, कोहली से बात करते नजर आए। कोहली राहुल को इंसिडेंट के बारे में बताते हुए दिखाई दिए। इसी बीच नवीन हल हक़ उनके पास से गुजर रहे होते हैं, राहुल इशारा कर उन्हें बुलाते भी हैं लेकिन नवीन बात करने से साफ मना कर देते हैं। वहीं, अब मंगलवार को नवीन हल हक़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस लड़ाई को लेकर एक पोस्ट किया है और लिखा है कि, “आपको वह मिलता है जिसके आप हकदार हैं, ऐसा ही होना चाहिए और ऐसा ही होता है।” नवीन का यह पोस्ट देख ऐसा लग रहा है कि उन्होंने कोहली के लिए यह लगाया है।
Naveen Ul Haq's latest Instagram story. pic.twitter.com/YWJBK6Hm9R
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2023
लड़ाई का जड़ पिछला मुकाबला ?
बता दें कि इससे पहले भी दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था। ये मैच आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला गया था जहां आरसीबी को अंतिम बॉल पर हार मिली थी। मैच जीतने के बाद लखनऊ के खिलाड़ियों ने जमकर अग्रेशन दिखाया था। लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने ग्राउंड में मौजूद आरसीबी के प्रशंसकों को चुप कराया था। कहा जा रहा है कि विराट कोहली और उनकी टीम ने इसी का बदला लिया है।