Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीApple ने अपने कर्मचारी पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 155 करोड़ रुपये...

Apple ने अपने कर्मचारी पर की बड़ी कार्रवाई, लगाया 155 करोड़ रुपये का जुर्माना, साथ ही इतने साल की हुई जेल

Apple ने अपने ही एक पूर्व कर्मचारी पर करीब 155 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ऐपल ने उनके लिए काम करने वाले शख्स बड़ी कार्रवाई की है। शख्स भारत का रहने वाला है और उनका नाम धीरेंद्र प्रसाद है। उन्हें काफी बड़ी रकम चुकानी है, जो करीब 155 करोड़ रुपये है और उन्हें तीन साल के लिए जेल भी जाना पड़ा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने कुछ गलत किया। प्रसाद पर एपल के 17 मिलियन डॉलर यानी करीब 138 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का दोषी पाया गया है।

Apple के पूर्व कर्मचारी धीरेंद्र प्रसाद ने कंपनी से चुराये 140 करोड़ रुपये, अब मिलेगी इतने साल की सजा - Ex Apple employee Dhirendra Prasad stole over Rs 140 crore from company ttec - AajTak

138 करोड़ रुपये का चूना लगाया

धीरेंद्र प्रसाद नाम के शख्स ने 10 साल तक Apple में काम किया। प्रसाद ने एपल की सप्लाई चेन विभाग में 2008 से 2018 तक काम किया है और इसी दौरान उन्होंने कंपनी को अलग-अलग तरीके से 138 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रसाद ने एपल से कई सारे प्रोडक्ट और पार्ट्स को लेकर पेमेंट लिया है जो कभी कंपनी के पास पहुंचे ही नहीं।

Apple: भारतीय मूल के शख्स ने आईफोन कंपनी एप्पल को लगाई 17 मिलियन डॉलर की चपत, 7 साल से कर रहा था धोखाधड़ी,Indian-origin man defrauded iPhone company Apple of $ 17 million,

ऐपल कर रहा है कारोबार चीन से शिफ्ट

बता दें कि ऐपल चीन में बड़े पैमाने पर iPhone की मैन्युफैक्चरिंग करता था। लेकिन ऐपल पिछले एक साल में काफी कारोबार चीन से शिफ्ट कर रहा है। इस कड़ी में एप्पल ने भारत में भी अपने एप्पल के स्टोर खोले हैं। इसका प्रभाव चीन पर देखा जा सकता है। साथ ही चीन में स्मार्टफोन सेल में भी इस साल गिरावट दर्ज की जा रही है।

- Advertisment -
Most Popular