Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतBJP Manifesto for Karnataka: UCC पर खेला दांव, तीन मुफ्त सिलेंडर देने...

BJP Manifesto for Karnataka: UCC पर खेला दांव, तीन मुफ्त सिलेंडर देने का वादा…जानिए BJP के घोषणापत्र की बड़ी बातें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब कुछ दिनों का वक्त ही शेष रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां कर्नाटक की जनता को लुभाने और उनके पक्ष में वोट डलवाने के लिए तरह तरह के पैंतरे अपना रहे हैं। इस बीच कर्नाटक की जनता के लिए BJP ने अपना पिटारा खोल दिया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया है। अपने मेनिफेस्टो में पार्टी ने कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है। बीजेपी ने कर्नाटक की जनता से और क्या क्या बड़े वादे किए हैं, चलिए जान लेते हैं…

  • उच्च-स्तरीय कमेटी की सिफारिशों के आधार पर कर्नाटक में समान नागरिक संहिता यानी UCC  लागू करेंगे।
  • सत्ता में वापसी होने पर एनआरसी लागू करने और राज्य में सभी एनआरसी अवैध प्रवासियों के शीघ्र निर्वासन को सुनिश्चित करने की बात कही।
  • बीपीएल (Below Poverty Line) परिवारों को सालाना तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया। ये सिलेंडर उगाड़ी, गणेश चतुर्थी और दीपावली के मौकों पर दिए जाएंगे।
  • नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में किफायती, गुणवत्ता वाला और स्वस्थ भोजन देने के लिए अटल आचार केंद्र
  • राज्य में पोषण योजना शुरू की जाएगी। प्रत्येक बीपीएल परिवार को हर दिन आधा लीटर नंदिनी दूध दिया जाएगा। हर महीने पांच किलो श्री अन्न श्री धन्य राशन किट मुहैया कराई जाएगी।
  • बीजेपी ने गरीब लोगों को राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा की।
  • सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है।
  • गर्भवती महिलाओं को ‘सुरक्षा जननी किट’ दी जाएगी। इसमें 6 पोषण किट और 21,000 की वित्तीय सहायता शामिल है।
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर साल मुफ़्त हेल्थ चेकअप होगा।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां 255 सीटों पर 10 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। कर्नाटक में बीजेपी के सामने सत्ता में बने रहने की चुनौती है।

- Advertisment -
Most Popular