Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeअपराधकानूनDelhi High Court को मिले दो नए जज, गिरीश कठपालिया और मनोज...

Delhi High Court को मिले दो नए जज, गिरीश कठपालिया और मनोज जैन ने ली अतिरिक्त न्यायाधीशों के रूप में शपथ

सोमवार को न्यायिक अधिकारी गिरीश कठपालिया और मनोज जैन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा ने दो नवनियुक्त न्यायाधीशों को पद की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि 27 अप्रैल को केंद्र सरकार के द्वारा इनकी नियुक्ति को मंजूरी दी गई थी।

सरकार ने दी थी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तीन न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। सरकार के द्वारा न्यायाधीश गिरीश कठपालिया और मनोज जैन की सिफारिश को तो मंजूरी दे दी गई थी, हालांकि न्यायाधीश धर्मेश शर्मा की सिफारिश को अभी मंजूरी मिलनी बाकी है।

न्यायाधीशों की नियुक्ति के आदेश में कहा गया है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति सर्वश्री (1) गिरीश कठपालिया और (ii) मनोज जैन को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप, दो साल के लिये नियुक्त करती हैं। यह नियुक्ति उस तारीख से प्रभावी होगी जबसे वे अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें: DU: विज्ञापन और शिक्षण रोस्टर से परेशान प्रोफेसर ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

इन दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति के साथ दिल्ली उच्च न्यायालय में अब मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 47 न्यायाधीश होंगे, जिनमें 10 महिला न्यायाधीश भी शामिल हैं। इससे उच्च न्यायालय को अपने लंबित मामलों को निपटाने में मदद मिलेगी, जो वर्षों से इकट्ठा होते जा रहे हैं।

- Advertisment -
Most Popular