Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतमोदी सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक: अब आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल...

मोदी सरकार की एक और डिजिटल स्ट्राइक: अब आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाली 14 मैसेंजर एप्स को किया बैन

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 पाकिस्तानी मैसेंजर एप्स पर डिजिटल स्ट्राइक की है। दरअसल, सरकार ने 14 मोबाइल मैसेंजर एप्स को ब्लॉक कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस एप्स का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था, जिसकी वजह से भारत सरकार ने इन पर नकेल कसी।

इन ऐप्स पर हुई कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन मोबाइल मैसेंजर एप का इस्तेमाल आतंकियों के द्वारा किया जा रहा है। इन एप्स के माध्यम से आतंकियों को पाकिस्तान से मैसेज मिलता था। खबरों के अनुसार रक्षा बलों, सुरक्षा, खुफिया और जांच एजेंसियों की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने ये सख्त कदम उठाया है।

भारत सरकार ने जिन एप्स को बैन किया, उनमें- Crypviser, Enigma, Safeswiss, Wickrme, Mediafire, Briar, BChat, Nandbox, Conion, IMO, Element, Second line, Zangi, Threema  शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Karnataka: पीएम मोदी ने बताया डबल इंजन सरकार का मतलब, रैली को संबोधित करते हुए बोले- कर्नाटक को नंबर-1 राज्य…

आतंकी गतिविधियों के लिए हो रहा था इस्तेमाल

रिपोर्ट्स की मानें तो आतंकवादियों के द्वारा जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों को मैसेज भेजने के लिए इन मैसेंजर एप्स का ही उपयोग किया जा रहा था। इन एप्स का इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवादी अपने समर्थकों और ऑन-ग्राउंड वर्कर्स (OGW) के साथ मैसेज भेजने और चैटिंग करने के लिए कर रहे थे। कई जांच एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की, जिसके बाद भारत सरकार ने इनके खिलाफ कार्रवाई की।

बताया ये भी जा रहा है कि इन एप्स को भारत में डेवलेप नहीं किया गया और न ही इनको भारत से ऑपरेट किया जा रहा था। एप्स डेवलप करने वाली कंपनियों के ऑफिस भी भारत में नहीं हैं। भारतीय कानूनों के अनुसार, जानकारी मांगने के लिए उनसे संपर्क नहीं किया जा सकता था। एप्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इन्हें ट्रैक भी नहीं किया जा सकता है।
इससे पहले भी केंद्र सरकार ऐसी कई एप्स पर एक्शन ले चुकी है। इससे पहले इसी साल फरवरी में सरकार ने ने चीन से कनेक्शन वाले लोन और बेटिंग वाले लगभग सवा सौ एप्स को बैन कर दिया था। इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इन एप्स पर कार्रवाई की गई है। भारत की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा बनने वाले 138 बेटिंग एप्स और 94 लोन देने वाले एप्स को भारत सरकार ने बैन किया था।
- Advertisment -
Most Popular