Corona Cases in Chhattisgarh : भारत में अब एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज फिर पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 7 हजार 171 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव मामलों का आंकड़ा 51 हजार 314 के पार पहुंच गया है। वहीं, कोविड मामलों की कुल संख्या 4.49 करोड़ के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब कोरोना से सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे है। केरल के अलावा दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 4 हजार 967 लोगों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें से 369 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 3 लोगों की जान भी चली गई है।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
जानिए प्रदेश का हाल
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सबसे ज्यादा केस मिले है। यहां करीब 35 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। धमतरी के अलावा रायपुर में 34, जीपीएम में 30, दुर्ग में 29, बालोद में 16, बेमेतरा में 13, राजनांदगांव में 25, बलौदाबाजार में 17, महासमुंद में 10, बिलासपुर में 25, सरगुजा में 21, कांकेर और रायगढ में 24-24 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- Corona Update : देश में बढ़े कोरोना के सक्रिय मामले, पिछले 24 घंटे में गई 44 लोगों की जान