Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLPBKS vs LSG, KL Rahul: मैच के बाद KL Rahul ने किया...

PBKS vs LSG, KL Rahul: मैच के बाद KL Rahul ने किया बड़ा खुलासा, बताया जीत के पीछे का राज

PBKS vs LSG, KL Rahul: शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को उसके अपने होम ग्राउंड मोहाली में जबरदस्त शिकस्त दी। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टॉस जीतकर शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम ने 257 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जो आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। लखनऊ के बल्लेबाज़ों ने धुआंधार बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए। जवाब में शिखर धवन की पंजाब टीम ने 201 रन ही बना पाई।  बनाए। नतीजन, LSG की 56 रन से जीत हुई।

PBKS vs LSG Live Score- IPL Live Score, Match 38- Punjab Kings vs Lucknow Super Giants Live Streaming Channel In India, Live Telecast Channel In India

मैच के बाद राहुल ने क्या कहा ?

टीम की जीत के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल काफी खुश दिखे। उन्होंने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा, “खुशी है कि हमें जीत मिली। अब से हर मैच काफी अहम होगा। इस मैच से पहले हमें ब्रेक मिला था। हम उसके बाद फ्रेश होकर वापस आए। जब आप ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करते हैं तो आपको शुरु में एक टोन सेट करने की जरूरत होती है। हमने वैसी ही बल्लेबाजी की।”

मोहाली की पिच पर अपनी रणनीति को लेकर कप्तान ने आगे कहा, “विकेटों से परिचित होने से मदद मिलती है। हमारे पास मेयर्स, स्टोइनिस जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। बडोनी और हुड्डा भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। थिंक टैंक ज्यादातर सोचता है और मैं समझने की कोशिश करता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं। अगर यह हमें सूट करता है, तो हम इसी योजना के साथ आगे बढ़ते हैं।”

KL Rahul After PBKS vs LSG Match
KL Rahul After PBKS vs LSG Match

पॉइंट्स टेबल में लखनऊ को हुआ फायदा

बता दें कि इस मैच में केएल राहुल कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने एक बार फिर धीमी शुरुआत की। वो 9 गेंदों पर 12 रन बनाए। इस जीत के साथ लखनऊ के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

- Advertisment -
Most Popular