Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL Orange and Purple Cap 2023: इस सीजन आरसीबी के खिलाड़ियों की...

IPL Orange and Purple Cap 2023: इस सीजन आरसीबी के खिलाड़ियों की धूम, ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे आगे

IPL Orange & Purple Cap 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच अलग लेवल का देखने को मिल रही है। इंडियन प्रीमियर लीग के लगभग आधे मैच खत्म हो चुके हैं। अब लीग समाप्ति की ओर जा रही है। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे कौन है। मालूम हो कि ऑरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाजों को दी जाती है। वर्तमान में ऑरेंज कैप आरसीबी के फाफ डु प्लेसिस के पास है जबकि उनके पीछे दूसरे बल्लेबाज आरसीबी के विराट कोहली हैं।

वहीं पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को दी जाती है। इस सीजन मोहम्मद सिराज 14 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं वहीं दूसरे स्थान पर स्पिनर राशिद खान हैं जिन्होंने 7 मैचों में 14 विकेट झटके हैं।

विराट का फॉर्म आया वापस

ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी नंबर वन पर हैं। उन्होंने अबतक 8 मैच में 422 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी के ही बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 8 मैच में 333 रन बनाए हैं। सीएसके के डेवॉन कॉन्वे 8 मैच में 322 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ 8 मैच में 317 रन चौंथे नंबर पर हैं। इसके अलावा पांचवें नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 7 मैच में 306 रन बनाए हैं।

IPL Orange Cap List 2023

Rank Name of Player Team Total Runs
Rank 1 Faf Du Plessis Royal Challengers Bangalore 422 Runs
Rank 2 Virat Kohli Royal Challengers Bangalore 333 Runs
Rank 3 Devon Conway Chennai Super Kings 322 Runs
Rank 4 Rituraj Gaikwad Chennai Super Kings 317 Runs
Rank 5 David Warner Delhi Capitals 306 Runs

मोहम्मद सिराज का कमबैक

पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर आरसीबी के मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं। हालांकि राशिद खान भी पीछे नहीं हैं। राशिद ने 7 मैच में 14 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं जिन्होंने अबतक 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं। इसके अलावा तुषार देशपांडे 8 मैच में 14 विकेट लिए हैं और वो चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर केकेआर के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती हैं, उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट अबतक हासिल करने में सफलता पाई है।

IPL Purple Cap List 2023

Position Player Name Team Name Matches Played Wickets Economy
1st Mohammed Siraj Royal Challengers Bangalore 8 14 7.31
2nd Rashid Khan Gujarat Titans 7 14 8.07
3rd Tushar Deshpande Chennai Super Kings 8 14 10.90
4th Varun Chakravarthy Kolkata Knight Riders 8 13 8.05
5th Arshdeep Singh Punjab Kings 7 13 8.16
- Advertisment -
Most Popular