WTC 2023: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। खास बात ये है कि चोटिल ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ किया था।
टीम में सेलेक्शन के बाद रहाणे का आया रिएक्शन
घोषणा के बाद से ही अजिंक्य रहाणे क्रिकेट की दुनिया का हॉट टॉपिंक बने हुए हैं। पिछले करीब सप्ताह भर से उनकी बातें सोशल मीडिया पर खूब हो रही हैं। दरअसल, रहाणे काफी समय से टीम से बाहर थे। आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के कारन उन्हें टीम में जगह मिली। भारतीय टेस्ट टीम में शानदार वापसी के बाद अपनी ऑफिशियर लिंकडिन प्रोफाइल पर रहाणे का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस दौरान अपने क्रिकेट करियर में मुश्किल दिनों को याद करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है।
”एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में मैंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव को देखा है। सफर हमेशा आसान नहीं होता है। ऐसा कई बार होता है जब आपके अनुसार चीजे नहीं चलती है और अंत में नतीजा भी काफी उलटा नजर आता है, लेकिन मैंने अपनी स्ट्रागल लाइफ से ये जरूर सीखा कि अपने प्रोपेस पर अगर आप टिके रहोगे तो नतीजे खुद आपके पक्ष में आते है।”
भारतीय टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका
पिछली बार भी भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंची थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही थी। इस बार कप्तानी रोहित शर्मा के पास है और टीम के लगभग सभी खिलाड़ी फॉर्म में भी हैं। ऐसे में भारत के पास जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने का सुनहरा मौका है।