अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 में अपना डेब्यू किया। नीलामी में मुंबई इंडियंस पैसे खर्च कर उन्हें हमेशा अपने टीम में शामिल करती थी लेकिन उन्हें मैच में खेलने का मौका नहीं मिल पाता था। गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं। इस सीजन रोहित शर्मा ने अर्जुन को खेलने का मौका दिया है। अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने 2 ओवर डाले, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड एक्ट्रेस
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्जुन ने पावर प्ले में गेंदबाजी की। साथ ही अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम के लिए 20 रन बचाए। ना सिर्फ रन बचाए बल्कि विकेट भी चटकाए। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ अर्जुन को एक बार फिर मौका मिला, लेकिन इस मैच में वह नाकाम रहे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग हुई। इस मैच के 16वें ओवर में अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाज सैम करन और हरप्रीत भाटिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। अर्जुन के इस ओवर में चौके और छक्कों की बरसात कर पंजाब के बल्लेबाजों ने 31 रन कूट डाले। इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर का नाम काफी सुर्खियों में आ गया। ऐसे में पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीति जिंटा एक बार फिर से अर्जुन तेंदुलकर के सपोर्ट में उतर आई हैं।
स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत के दौरान प्रीति जिंटा ने अर्जुन की चिंता को लेकर जिक्र किया है। प्रीति जिंटा ने कहा है कि- ‘आईपीएल में हाल ही में अर्जुन ने डेब्यू किया है। एक मैच खराब जाने से उनका नाम चर्चा में बना हुआ है। मुझे डर की कोई उसे ट्रोल न कर दे।
वह मजबूत होकर वापस आएंगे- प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने स्टार स्पोर्ट्स पर अर्जुन तेंदुलकर को लेकर कहा, “मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मुझे लगता है कि उनमें से एक युवा है, जिसे मैंने बचपन से देखा है। मैं यह उनके फेमस उपनाम (तेंदुलकर) के कारण नहीं कह रही हूं। एक छोटा सा गोलू सा … क्यूट सा लड़का… जो कि मैंने देखा, जो अर्जुन था। मैं आज उनके लिए महसूस करती हूं और मुझे आशा है कि वह मजबूत होकर वापस आएंगे। उम्मीद करती हूं कि उन्हें इसके लिए ट्रोल नहीं किया जाएगा, क्योंकि इस तरह की चीजें सभी के साथ होती हैं।”
बता दें कि इससे पहले भी प्रीति ज़िंटा ने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक ट्वीट किया था। प्रीति जिंटा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद अर्जुन तेंदुलकर को पहले आईपीएल विकेट की बधाई देते हुए ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने अर्जुन को लेकर नेपोटिज्म की बात करने वालों की क्लास लगाई थी।