बुधवार रात खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 21 रन से हार का सामना करना पड़ा। चिन्नास्वामी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का बोलबाला रहा। कोलकाता से मिले 201 रनों के लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। अपने होम ग्राउंड पर बैंगलोर के बल्लेबाजों ने केकेआर के स्पिनर्स के आगे आसानी से घुटने टेक दिए।
एक विकेट से बदल गया मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी शानदार रही थी। लगभग हर मैच में विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली है। इस मैच में भी दोनों ने दुआंधर बल्लेबाजी की। 2.1 ओवर में ही दोनों ने 30 रन ठोक डाले। हालांकि, फाफ उसके बाद तुरंत आउट हो गए लेकिन विराट ने पारी जारी रखी। फाफ और मैक्सवेल का विकेट गंवाने के बावजूद आरसीबी की टीम एक समय मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी, लेकिन केकेआर के हाथ लगे एक विकेट ने पूरा गेम पलट दिया।
दरअसल, कोहली 34 गेंदों पर 56 रनों की शानदार पारी खेलकर केकेआर और जीत के बीच खड़े हुए दिख रहे थे। हालांकि, उसके बाद आंद्रे रसेल की गेंद पर वो आउट हो गए उसके बाद से टीम कभी गेम में वापस नहीं आ पाई।
मैच इस प्रकार रही
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। जेसन रॉय ने 29 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से 56 रन बनाए। वहीं, कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 179 रन ही बना सकी। कप्तान विराट कोहली ने 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। कोई भी खिलाड़ी एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहें।