छत्तीसगढ़ से बुधवार को एक दुखद खबर सामने आई। दंतेवाडा में नक्सलियों ने नृशंस घटना को अंजाम दिया, जिसमें 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। यहां के अरनपुर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स को लेकर जा रहे वाहन पर IED हमला हुआ है। नक्सली हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में इंटर स्टेट जॉइंट ऑपरेशन की जरूरत है। यहां सर्चिंग ऑपरेशन तेज होंगे तभी नक्सली पीछे हटेंगे।
‘सर्च ऑपरेशन तेज करना होगा…’
इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम बार-बार दावा करते हैं कि नक्सलियों पर पूरा नियंत्रण है, लेकिन लगातार ऐसी घटनाएं घट रही है। फिर जवान शहीद हुए, कुछ दिन पहले 4-5 BJP कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई थी। ब्लास्ट का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है। कोई अनुमान नहीं लगा सकता कि IED कहां लगी है इसलिए सर्चिंग ऑपरेशन तेज किया जाना चाहिए। वहीं चुनावी दौरे के दौरान सुरक्षा को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि चुनावी दौरे पर जाना है, सुरक्षा की चिंता जिनको करनी है वह करेंगे।
यह भी पढ़ें: Dantewada Naxali Attack में 10 जवान शहीद: 13 सालों में इन बड़े नक्सली हमलों से दहल उठा देश
गश्त करके लौट रहे थे जवान
आपको बता दें कि दंतेवाड़ा (Dantewada Naxal Attack) के अरनपुर थाना क्षेत्र के पास ये जवान गश्त करने के बाद वापस लौट रहे थे। वैसे तो गश्त के लिए जिला रिजर्व गार्ड के जवान पैदल गए थे, लेकिन लौटते समय थकान होने के कारण जवान एक पिकअप वैन से कैंप वापस आ रहे थे। उसी दौरान नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस विस्फोट में सुरक्षाबल के 10 जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही एक ड्राइवर की भी मौत हुई है।