Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, GT vs MI Highlights: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को मिली...

IPL 2023, GT vs MI Highlights: अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को मिली जीत, मुंबई को 55 रन से हराया

IPL 2023, GT vs MI Highlights: बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस ने अपने सातवें मैच में मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया और इस सीजन 10 अंक हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी। इसके साथ ही गुजरात ने अंक तालिका में चेन्नई की बराबरी करते हुए प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। अंक तालिका में गुजरात और चेन्नई के समान 10 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर चेन्नई की टीम शीर्ष पर मौजूद है।

GT vs MI Highlights, IPL 2023: Shubman Gill Shines As Gujarat Titans Beat Mumbai Indians By 55 Runs | Cricket News
GT vs MI Highlights

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम

गिल के अर्धशतक के बाद मध्य एवं निचले क्रम के बल्लबाजों के बड़े शॉटों की मदद से गुजरात टाइटंस ने छह विकेट पर 207 रन बनाए। डेविड मिलर ने 22 गेंदों में 46 रन बनाए। राहुत तेवतिया ने पांच गेंदों पर नाबाद 20 और अभिनव मनोहर ने 21 गेंदों पर न केवल उपयोगी 42 रन बनाए बल्कि पांचवें विकेट के लिए मिलर के साथ 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।

GT vs MI, IPL 2023: Shubman Gill, Noor Ahmad Star In Gujarat Titans' 55-Run Win Over Mumbai Indians | Cricket News
GT vs MI Highlights

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम

जवाब में गुजरात ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 20 ओवर में नौ विकेट पर 152 रन ही बनाने दिए। नूर और राशिद के अलावा मोहित शर्मा (2/38) और हार्दिक पंड्या (1/10) ने भी विकेट चटकाए। मुंबई के बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और कप्तान रोहित शर्मा दो रन पर ही आउट हो गए। हालांकि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों में 33 रन बनाकर टीम को शुरुआती झटके से बाहर निकाला। उन्होंने तीन छक्के लगाए। लेकिन उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव (23) और टिम डेविड (00) भी चलते बने और टीम का स्कोर पांच विकेट पर 59 रन हो गया। उसके बाद कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाया और इस तरह से मुंबई की टीम हार गई।

- Advertisment -
Most Popular