Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीVivo Y78 Plus चीन में लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगी ये खूबियां

Vivo Y78 Plus चीन में लॉन्च, 50MP कैमरा समेत मिलेंगी ये खूबियां

वीवो ने अपने नए बजट फोन Vivo Y78+ को लॉन्च कर दिया है। हालांकि इसे फ़िलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही से भारत में भी पेश किया जाएगा।

Vivo Y78 Plus की कीमत

फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 19,000 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत लगभग 24,000 रुपये रखी गई है।

Vivo Y78 Plus
Vivo Y78 Plus

Vivo Y78 Plus के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo के इस नए स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच की OLED स्क्रीन मिल रही है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आ रहा है। यह स्मार्टफोन 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आपको मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12 GB तक रैम और 256 GB तक की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रहा है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो वी78 प्लस 5जी में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है, इसी के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 619एल जीपीयू दिया गया है।

vivo Y78 plus 5g
vivo Y78 plus 5g

बैटरी और कैमरा सेटअप

फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, फोन में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 44 वॉट की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
- Advertisment -
Most Popular