Kenya mass suicide: केन्या से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दरअसल, यहां 47 लोगों ने भूखे रहकर सामूहिक आत्महत्या कर ली। इस घटना ने केन्या की पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ये सभी व्यक्ति एक पादरी के कहने पर भुखमरी के कारण मारे गए।
भुखमरी से 47 लोगों ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, गुड न्यूज इंटरनेशनल चर्च के एक पादरी ने इन लोगों से कहा कि अगर ये भूखे मरेंगे तो स्वर्ग जाएंगे और जीसस से मिलेंगे। हालांकि पुलिस पिछले तीन दिनों से इन पीड़ितों के शवों को हटा रही है लेकिन लाशों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल 47 लोगों के शवों को कब्जे में कर लिया गया है।
पादरी के कहने पर आत्महत्या
मालिंदी उप-काउंटी पुलिस प्रमुख जॉन केम्बोई ने घटना की सूचना दी है। उन्होंने कहा कि पादरी पॉल मैकेंज़ी की संपत्ति पर और कब्रें खोदी जाएंगी। इसके बाद ही आत्महत्या करने वालों का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को शव मिलने के बाद आरोपी पादरी को पकड़ लिया गया था। पुलिस ने बताया कि इस सुसाइड के पीछे पादरी का हाथ है। लोगों ने आरोपी पादरी के कहने पर भूखे रह कर अपनी जान दे दी।
पादरी के घर में लाशों की भरमार
एक गुप्त सूचना पर, अधिकारियों ने मालिंदी में पादरी के घर की तलाशी ली। इसके बाद पुलिस को पूछताछ के दौरान एक के बाद एक लाशें मिलने लगीं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल सभी शवों के डीएनए सैंपल इकट्ठा कर लिए गए है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है।