Delhi Corona Cases Today : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण के 1767 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 6 लोगों की जान भी गई है। इसके अलावा पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 28.63 प्रतिशत हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को कोरोना वायरस (Delhi Corona Updates) से लगभग 1427 मरीज ठीक हुए थे। इसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 6046 हो गई है।
यह भी पढ़ें- Corona Cases in India: कोरोना केस में बड़ा उछाल, एक दिन में 20 फीसदी बढ़ गए मामले
मरने वालों की संख्या में भी आया उछाल
इसके अलावा अब दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 20 लाख 27 हजार 548 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26 हजार 578 हो गई है। इससे पहले मंगलवार को यहां कोरोना वायरस (Delhi Corona Updates) के 1537 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि सकारात्मकता दर 26.54 प्रतिशत हो गई थी। इस दौरान 5 मरीजों की जान भी गई थी। हालांकि बाद में कहा जा रहा था कि इनमें से मरने वाले तीन लोगों की मौत का प्राथमिक कारण कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं था।
यह भी पढ़ें- Coronavirus Update : उत्तर भारत के इन राज्यों में बढ़ा कोरोना का कहर, कई लोगों की गई जान