वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 – 11 जून के बीच लंदन के किंग्सटन ओवल पर खेला जाना है। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। इस स्क्वाड में कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के सामने फ़ाइनल मैच में भारत होगा। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को 28 मई तक स्क्वाड की संख्या 17 से कम करके 15 करनी होगी। फिर एशेज सीरीज होनी है, जिसमें सीरीज को देखते हुए आखिरी तीन टेस्ट में बदलाव की संभावना है।
Australia have named their squad for the WTC Final and first two Ashes Tests!#WTCFinal #Ashes
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 19, 2023
चार गेंदबाजों में ग्रीन का भी नाम शामिल
टीम में ओपनर के तौर पर डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को शामिल किया गया है तो वहीं सलामी बल्लेबाज के रूप में मार्कस हैरिस भी टीम में शामिल हैं। टीम में चार तेज़ गेंदबाज हैं, कप्तान पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और स्कॉट बोलैंड, इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मार्श को भी टीम में रखा गया है। इसके अलावा नाथन लियोन और टॉड मर्फी स्पिन जोड़ी के रूप में टीम में शामिल हैं।
WTC Final और Ashes के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलांड, मार्कस हैरिस,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियॉन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर