Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनShaakuntalam Box Office Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही...

Shaakuntalam Box Office Day 1: पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही शाकुंतलम? सामंथा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर की कितनी कमाई?

Shaakuntalam Box Office Day 1: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) की फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। एक्ट्रेस की यह फिल्म एक पौराणिक ड्रामा पर बेस्ड हैं, जिसका डायरेक्शन गुणशेखर और प्रोडक्शन नीलिमा गुना और दिल राजू ने किया हैं। समांथा की इस फिल्म को फैंस की तरफ से काफी अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। एक्ट्रेस की फिल्म शाकुंतलम को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर कमाई की है। तो चलिए जानते हैं आखिर फिल्म ने पहले दिन कितने के कारोबार किया है।

पहले दिन हिट रही ‘शाकुंतलम’

सामांथा रुथ स्टारर फिल्म शाकुंतलम की रिलीज से पहले ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर काफी ज्यादा बज देखने को मिला था। एक्ट्रेस के फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में रिलीज के बाद अब फिल्म को सिनेमाघरों में ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है और ‘शाकुंतलम’ की ओपनिंग अच्छी रही है। वहीं फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं। सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक ‘शाकुंतलम’ ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में अच्छा-खासा इजाफा होगा।

329549704 139113092090330 2190289402175867795 n 7

‘शाकुंतलम’ की कहानी

‘शाकुंतलम’ की बात करें तो गुनाहसेकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञान शाकुंतलम’ पर आधारित है। इस फिल्म में राजा दुष्यंत के रूप में देव मोहन और शकुंतला के रूप में सामंथा के अलावा दुर्वासा मुनि के रूप में मोहन बाबू, प्रियंवदा के रूप में अदिति बालन और कण्व महर्षि के रूप में सचिन खेडेकर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की कहानी राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि दोनों को दुर्वासा मुनि के श्राप के कारण अपने प्रेम के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में की गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 80 करोड़ रुपयों के बजट में बनाई गई है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि सामंथा की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है?

- Advertisment -
Most Popular