Thursday, November 28, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतस्पीड बनी मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 230 KM/प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ा...

स्पीड बनी मौत, पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 230 KM/प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ा रहे थे BMW

Purvanchal Expressway BMW accident: यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार एक कंटेनर की चपेट में आ गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बीएमडब्ल्यू कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तरफ बढ़ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से कार टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए.

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 230 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. कार क्रैश होने से पहले कार के अंदर का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार क्रैश होने से पहले ड्राइवर से कह रहे थे कि स्पीड 300 किलोमीटर तक मार. इसी दौरान एक साथी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि चारों मरेंगे.. और थोड़ी ही देर बाद वह बात सच हो गई.

बीएमडब्ल्यू कार सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही थी, और यात्रियों में से एक स्पीडोमीटर प्रदर्शित करने के लिए कार के अंदर से फेसबुक पर लाइव वीडियो स्ट्रीम कर रहा था.

यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार एक कंटेनर की चपेट में आ गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बीएमडब्ल्यू कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तरफ बढ़ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से कार टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही चारों की मौत हो गई.

35 वर्षीय डॉ आनंद प्रकाश, जो रोहतास के एक निजी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे, कथित तौर पर उस वक्त गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, जबकि उनके एक सह-यात्री को उन्हें 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूने के लिए प्रेरित करते हुए वीडियो में सुना जा सकता है. विडंबना यह है कि ड्राइवर को स्पीड बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने से ठीक पहले उन्होंने लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा भी कि “चारो मरेंगे” और यह बात सच हो गई.

 

- Advertisment -
Most Popular