Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यसांप के जहर से इन रोगों को किया जाता है दूर

सांप के जहर से इन रोगों को किया जाता है दूर

Snake Poison Benefit : प्रकृति में जीव जंतु वनस्पति का होना भी जरूरी है ताकि इकोसिस्टम संतुलित रहें। मनुष्य, सांप से डरता है और सांप के काटने से इंसान की मौत भी हो जाती है। बता दें कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप ब्लैक मांबा है, जिसके काटने से इंसान को दिल का दौरा, लकवा ग्रस्त होने की संभावना होती है। इसके अलावा फर डे लांस नामक सांप के काटने से इंसान का शरीर काला पड़ जाता है। बूम्सलैंग सांप के काटने से इंसान की आंख, किडनी, दिल, ब्रेन और फेफड़े से खून बहने लगता है। ईस्टर्न टाइगर सांप, रसेल वाइपर, सॉ स्केल्ड वाइपर, बंडेड करैत, किंग कोबरा, कोस्टल तैपान और इनलैंड तैपान जैसे कई अन्य सांप के काटने से इंसान के बचने की कम ही संभावना होती हैं।

जहर सिर्फ जिंदगियां ही नहीं लेता, बचाता भी है

सांप का जहर जितना खतरनाक होता है उतना ही ये औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सांप के एक लीटर जहर की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए है। दुनियाभर में सांपों के जहर से दवाइयां बनाई जाती है, जिससे मनुष्य की जिंदगी बचाई जाती हैं –
– हृदय सम्बंधित दवाओं में इस्तेमाल होता हैं सांप का जहर।
– मेडिकल सेक्टर में इस्तेमाल होने वाला एंटी वेनम बनता है सांप के जहर से।
– ब्लड प्रेशर की दवाओं में इस्तेमाल होता हैं पिट वाइपर सांप का जहर (शोध जारी)।
– जानलेवा बीमारी कैसर के इलाज में रैटल सांप का जहर इस्तेमाल होता है (शोध जारी)।
– अल्जाइमर और पार्किंसन रोगों के इलाज में ब्लैक मांबा सांप का जहर है लाभदायक।

- Advertisment -
Most Popular