Rinku Singh: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच के बाद से रिंकू सिंह चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हर जगह उनकी संघर्षमयी जीवन की चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि 25 साल के बल्लेबाज ने हाल ही में आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाई थी।
हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि रिंकू सिंह पर बीसीसीआई ने प्रतिबंध लगा दिया था। उनके करियर पर ब्रेक लग गया था। दरअसल, रिंकू सिंह ने बोर्ड को बिना जानकारी दिए अबुधाबी में एक टी20 लीग में हिस्सा लिया था। जब बीसीसीआई को इसकी भनक लगी तब उन्होंने क्रिकेटर पर कड़ा एक्शन लेते हुए तीन महीने का प्रतिबंध लगा दिया।
रिंकू सिंह ने गलती से लिया सबक
रिंकू सिंह को इससे सबक मिला और उन्होंने भविष्य में कभी ऐसी गलती नहीं दोहराने का प्रण लिया। फिर रिंकू ने कड़ी मेहनत की और आईपीएल में उन्हें इसका इनाम भी मिला। रिंकू द्वारा खेली गई आईपीएल के इतिहास में आखिरी ओवर में बने यह सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले इस लीग के लास्ट ओवर में सिर्फ 23 रन बनने का रिकॉर्ड था, जिसको रिंकू ने अब चकनाचूर कर दिया है। उन्होंने अंतिम ओवर में 31 रन बनाए जो अब तक का सर्वाधिक है।
अंतिम ओवर में लगाए पांच छक्के
मैच की बात करें तो 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 176 रन था। रिंकू सिंह 16 गेंद में 18 और उमेश यादव पांच गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में गुजरात की जीत तय दिख रही थी, लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर की पहली गेंद में उमेश यादव ने एक रन लिया और बाकी पांच गेंदों में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही कोलकाता की टीम मैच तीन विकेट से जीत गई। आखिरी ओवर में कोलकाता ने 31 रन बनाकर जीत हासिल की।