Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, GT vs KKR: रिंकू सिंह ने नामुमकिन को बनाया मुमकिन,...

IPL 2023, GT vs KKR: रिंकू सिंह ने नामुमकिन को बनाया मुमकिन, केकेआर को दिलाई जीत

IPL 2023, GT vs KKR: रविवार को खेले गए गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच में काफी कुछ घटा। कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एक के बाद एक लगातार पांच छक्के लगाते हुए नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। एक समय ऐसा लग रहा था कि कोलकाता हए मैच नहीं जीत पाएगी लेकिन रिंकू सिंह के 21 गेंदों पर 48 रनों की विस्फोटक पारी के बूते केकेआर ने गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत को छीन लिया।

आईपीएल की रिकॉर्ड बुक में अब रिंकू सिंह की भी एंट्री हो गई है। रिंकू द्वारा खेली गई आईपीएल के इतिहास में आखिरी ओवर में बने यह सर्वाधिक रन हैं। इससे पहले इस लीग के लास्ट ओवर में सिर्फ 23 रन बनने का रिकॉर्ड था, जिसको रिंकू ने अब चकनाचूर कर दिया है। उन्होंने अंतिम ओवर में 31 रन बनाए जो अब तक का सर्वाधिक है।

IPL 2023, GT vs KKR
IPL 2023, GT vs KKR

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम

गुजरात ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करना पसंद की। निर्धारित 20 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। गुजरात के लिए विजय शंकर ने नाबाद 63, साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन की पारी खेली। वहीं, कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने तीन और सुयश शर्मा ने एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 207 रन बनाए और मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने 83, नीतीश राणा ने 45 और रिंकू सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए। गुजरात के लिए राशिद खान ने तीन और अल्जारी जोशेप ने दो विकेट लिए। जोशुआ लिटिल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले।

GT vs KKR, IPL 2023
GT vs KKR, IPL 2023

अंतिम ओवर में दिखा रिंकू सिंह का कमाल

19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 176 रन था। रिंकू सिंह 16 गेंद में 18 और उमेश यादव पांच गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे थे। ऐसे में गुजरात की जीत तय दिख रही थी, लेकिन यश दयाल के आखिरी ओवर की पहली गेंद में उमेश यादव ने एक रन लिया और बाकी पांच गेंदों में रिंकू सिंह ने पांच छक्के जड़ दिए। इसके साथ ही कोलकाता की टीम मैच तीन विकेट से जीत गई। आखिरी ओवर में कोलकाता ने 31 रन बनाकर जीत हासिल की।

- Advertisment -
Most Popular