Maruti Suzuki Fronx: मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के लॉन्च का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी की ये कार इन दिनों काफी चर्चा में है। बहुत से लोगों ने इसकी पहले से बुकिंग भी करवा ली है। 2023 ऑटो एक्सपो में पेश होने के बाद फ्रोंक्स की स्पेसिफिकेशंस, माइलेज और फीचर्स की डिटेल्स सामने आ गई थी। हालांकि, अभी भी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आईए इसी से सम्बंधित कई बातों को इस आर्टिकल में जानते हैं।
Maruti Fronx: माइलेज और इंजन ऑप्शन
मारुती के इस कार का क्रेज इतना है कि इसकी बुकिंग की परफॉरमेंस काफी तगड़ी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार अबतक इस एसयूवी की 15,000 यूनिट्स से ज्यादा बुक हो चुकी है। आपको बता दें कि फ्रोंक्स एसयूवी को 2 इंजन ऑप्शन में लाया जाएगा। इसके सभी इंजन वेरिएंट की माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से अधिक रहने वाली है।
Maruti Fronx: इंजन और ग्राउंड क्लीयरेंस
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, बलेनो पर आधारित एक कूप एसयूवी है, इसकी लंबाई 3995 mm, चौड़ाई 1765 mm और ऊंचाई 1550 mm होगी। जबकि फ्रोंक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 mm है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के 1.2 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की माइलेज 22.89 किमी प्रति लीटर है जो बाकि सभी वेरिएंट्स में सबसे अधिक है। वहीं सबसे कम माइलेज 1.0 लीटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन इंजन की है जो कि 20 किमी प्रति लीटर है।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को दो इंजन विकल्प – 1.0 लीटर टर्बो जेट पेट्रोल और 1.2 लीटर डुअल जेट वीवीटी पेट्रोल में लाया जाएगा। 1.0-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि 1.2-लीटर इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध हैं।