Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतमिशन दक्षिण पर पीएम मोदी: विपक्ष पर जमकर बरसे, बोले- इनके भ्रष्टाचार...

मिशन दक्षिण पर पीएम मोदी: विपक्ष पर जमकर बरसे, बोले- इनके भ्रष्टाचार की किताब न खुलें, इसलिए…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मिशन दक्षिण पर हैं। पीएम मोदी तमिलनाडु और तेलंगाना को कई परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी हैदराबाद पहुंचे, जहां उन्होंने सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। साथ ही हैदराबाद में एम्स बीबीनगर का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यहां पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और अन्य विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

फिर केसीआर ने बनाईं दूरी

हालांकि तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने अपने पुराने रुख को अपनाया और न तो वो पीएम मोदी की आगवानी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे और न ही उन्होंने इस दौरान किसी कार्यक्रम में शामिल हुए। पिछले 14 महीनों में यह पांचवीं बार है जब मुख्यमंत्री राज्य के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की अगवानी नहीं की।

यह भी पढ़ें: “डिग्री नहीं करिश्मे से जीतते हैं मोदी…” प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर ठाकरे गुट से अलग है NCP का रूख!

केसीआर पर खूब बरसे पीएम मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और उन्होंने केसीआर पर निशाना साधा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार तो तेलंगाना का पूरा विकास करना चाहती है, लेकिन राज्य सरकार से सहयोग नहीं मिल रहा है। इसका नुकसान जनता को होता है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोग हैं जिन्हें ईमानदारी से काम करने वालों से परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां परिवारवाद और भाई-भतीजावाद होता है वहीं से भ्रष्टाचार फलना-फूलना शुरू हो जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना के लोगों को तुष्टीकरण, परिवारवाद और भ्रष्टाचार से लड़ना ही होगा। पीएम बोले कि पूरे देश में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? क्योंकि परिवारवादी ताकतें व्यवस्था पर, सिस्टम पर अपना कंट्रोल नहीं छोड़ना चाहती थी। किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले इसका नियंत्रण ये ताकतें अपने पास ही रखना चाहती थी।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों द्वारा ईडी और सीबीआई मामले में दायर की गई याचिका पर भी बातों-बातों में तंज कस दिया। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने वाले राजनीतिक दलों के इस काम से तीन मतलब सिद्ध होते हैं, इनके ही परिवार की जय जयकार होती रहे। करप्शन का पैसा इनके परिवार के पास ही आता रहे। जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते हैं वो इनके भ्रष्ट इको-सिस्टम में बांटने के काम आ जाए, लेकिन आज मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया है। पीएम मोदी आगे बोले कि इनके भ्रष्टाचार की किताब न खुले, इसलिए कुछ राजनीतिक दल सुरक्षा मांगने अदालत गए थे, लेकिन कोर्ट ने उन्हें झटका देकर खाली हाथ वापस भेज दिया।

यह भी पढ़ें: ‘अंबानी-अडानी के देश के प्रति योगदान को न भूलें…’ JPC मांग को लेकर विपक्ष से अलग है शरद पवार की राय

- Advertisment -
Most Popular