Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतTMC ज्वॉइन करने से पहले 1KM तक दंडवत प्रक्रिया करती दिखीं तीन...

TMC ज्वॉइन करने से पहले 1KM तक दंडवत प्रक्रिया करती दिखीं तीन आदिवासी महिला, BJP ने लगाए गंभीर आरोप, जानें मामला

पश्चिम बंगाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वायरल वीडियो में तीन महिलाएं सड़क पर रेंगते हुए यानी दंडवत प्रक्रिया करती नजर आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इन आदिवासी महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) ज्वॉइन करने से पहले एक किलोमीटर तक दंडवत प्रक्रिया की अब इसी मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।

वायरल हुई वीडियो

दरअसल, बीजेपी की ओर से ये आरोप लगाया जा रहा है कि बीजेपी में जाने की वजह से TMC ने सजा के तौर पर महिलाओं को सरेआम दंडवत करने को कहा। वहीं इस मामले में TMC का कहना है कि महिलाओं ने प्रायश्चित के तौर पर ऐसा किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये घटना पश्चिम बंगाल के बालुरघाट के तपन की है, जहां तीन आदिवासी महिलाओं को सड़क पर दंडवत प्रक्रिया करके रेंगते देखा गया। इसके बाद इन आदिवासी महिलाओं ने TMC ज्वॉइन कर ली। बता दें कि इसके एक दिन पहले ही ये महिलाएं बीजेपी (BJP) में शामिल हुईं थीं।

BJP ने लगाए गंभीर आरोप

BJP के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो साझा किया और वो राज्य की सत्ताधारी सरकार TMC पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा- “तपन निवासी मार्टिना किस्कू, शिउली मार्डी, ठाकरन सोरेन और मालती मुर्मू कल भाजपा में शामिल हो गई थी। ये एसटी समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। टीएमसी के गुंडों ने उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर किया और दंडवत परिक्रमा करने की बात कहकर सजा दी।“ सुकांत मजूमदार ने आगे कहा- “टीएमसी ने बार-बार आदिवासियों का अपमान किया है। यह इससे भी ऊपर है। यह घोर निंदनीय है। हम दृढ़ता से अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं और उनकी रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे।“

वहीं इस मामले को लेकर दक्षिण दिनाजपुर की TMC जिला महिला अध्यक्ष प्रदीप्त चक्रवर्ती का कहना है- “इन साधारण लोगों को उनकी भूल के बारे में समझाया गया, जिसके चलते उन्होंने टीएमसी का झंडा थामा। उन्होंने अपनी भूल समझी और प्रायश्चित के लिए वे दंडवत करते-करते पार्टी ऑफिस आईं।“

- Advertisment -
Most Popular