LSG vs SRH Analysis: शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। अब लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है और वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। लखनऊ के एकना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर यानी 24 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया।
हैदराबाद की टीम में किया गया था बदलाव
इस मैच में कुछ भी हैदराबाद के पक्ष में नहीं रहा। पहले बल्लेबाजी में नाकाम रहे और बाद में फिर गेंदबाजी में भी फेल रहे। पिछले सीजन भी यह टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद टीम में काफी बदलाव देखने को मिले। कुछ प्रमुख खिलाड़ी को रिलीज करके दूसरे खिलाड़ी को लाया गया लेकिन नतीजा अभी तक बदला नहीं है।
हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि यह टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन अब तक सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट की सबसे खराब टीम के रूप में सामने आई है। अंक तालिका में फिलहाल सबसे निचे है।
बल्लेबाजी और बेहतर हो सकती थी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भी टीम का वही हाल रहा। सभी प्रमुख बल्लेबाज एक-एक कर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने रन भी बनाए तो उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 85 का रहा। टीम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हमेशा से ही अच्छी गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन इस सीजन इस टीम की गेंदबाजी भी फ्लॉप रही है। सबसे सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर करने में पांच वाइड गेंद कर दी। अकेले फजलहक फारुकी ने अच्छी गेंदबाजी की। पिछले मैच में टी नटराजन लय में दिखे थे, लेकिन इस मैच में वह भी कोई विकेट नहीं ले सके।