पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना का ग्राफ जिस स्पीड से ऊपर जा रहा है, उसको लेकर लोगों की टेंशन बढ़ने लगी है। देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो भारत में लगातार दूसरे दिन 6 हजार से ज्यादा कोविड केस दर्ज किए गए। शनिवार को देश में कोरोना के 6,115 नए मामले सामने आए हैं और डेली पॉजिटिविटी रेट 5.63 प्रतिशत तक जा पहुंचा। इसके साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या 31,194 पहुंच गई है।
11 लोगों की मौत हुई
छह महीनों के बाद देश में कोरोना के इतने केस सामने आ रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी 6,050 नए कोविड केस दर्ज किए गए थे, जबकि गुरुवार को 5,335 नए मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस दौरान 3,253 लोग इस बीमारी से ठीक हुए।
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां बीते दिन 733 नए कोविड मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 460 मरीज स्वस्थ भी हुए। राजधानी में फिलहाल कोरोना के 2331 एक्टिव केस हैं। वहीं बात महाराष्ट्र की करें तो शुक्रवार को राज्य में 926 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए है। इस दौरान तीन लोगों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 4,487 पहुंच गई।
कोरोना को लेकर हाईलेवल मीटिंग
बीते कुछ दिनों से निरंतर बढ़ रहे कोविड के मामलों को देखते हुए सरकार भी सतर्क हो रही है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की थी। बैठक में मनसुख मांडविया ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के प्रोग्रेस को रिव्यू किया। मीटिंग में राज्यों को कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। निर्देश दिए गए कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मॉक ड्रिल को रिव्यू करने के लिए खुद अस्पतालों का दौरा करें। इसके अलावा राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा कोरोना वायरस की टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाने और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: Baking Roti Side Effects : क्या आप भी गैस की आंच पर रोटी सेक कर खाते हैं? गंभीर बीमारियों के होने का है खतरा