Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLLSG vs SRH Highlights: KL Rahul की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को...

LSG vs SRH Highlights: KL Rahul की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से धोया, अंक तालिका में टॉप पर पहुंची

LSG vs SRH Highlights: शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 10वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया। अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले इकाना स्टेडियम में लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था। अब लखनऊ की टीम अंक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है और वो अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर है।

ये भी पढ़े: IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने की रेस में ये खिलाड़ी आगे, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार?

लखनऊ के एकना स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर यानी 24 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्‍य हासिल किया। गौरतलब है कि पहले मैच में हैदराबाद की कप्तानी भुवनेश्वर कुमार ने संभाली थी। उस समय रेगुलर कप्तान एडेन मार्करम भारत में नहीं थे। अब वे भारत आ आते ही उन्होंने कप्तानी का जिम्मा संभाला। हालांकि मारक्रम भी मैच नहीं जीता पाए और उनकी लगातार टूर्नामेंट में ये दूसरी हार है।

LSG vs SRH Highlights
LSG vs SRH Highlights

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम

पहली बार सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले एडेन मार्करम खाता भी नहीं खोल सके। मयंक अग्रवाल आठ, हैरी ब्रुक तीन और आदिल रशीद चार रन बनाकर आउट हुए। उमरान मलिक खाता खोले बिना रनआउट हो गए। हैदराबाद के लिए राहुल त्रिपाठी ने 41 गेंद पर सर्वाधिक 35 रन बनाए। अनमोलप्रीत सिंह ने 26 गेंद पर 31 रन बनाए। अब्दुल समद 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंद पर 16 रन बनाए। हैदराबाद के लिए आदिल रशीद ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, फजहलहक फारूकी और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली।
LSG vs SRH Highlights
LSG vs SRH Highlights

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की पारी

कायेल मेयर्स का बल्ला इस मैच में नहीं चला। उन्होंने पिछले मुकाबले में अर्धशतक जड़ा था। वह 14 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। दीपक हुड्डा आठ गेंद पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। लेकिन कप्तान केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 38 गेंद पर 55 रन की साझेदारी की। क्रुणाल 23 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद केएल राहुल भी 35 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए। उसके बाद निकोलस पूरन ने छक्का लगाकर मैच को समाप्त किया।
- Advertisment -
Most Popular