रिलायंस जियो, 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए कई बड़े फैसले ले रहा है। इसके साथ ही लोगों को बड़े झटके भी लगने शुरू हो चुके है। जियो ने कई 4G प्रीपेड प्लान को अब बंद करने का निर्णय लिया है जिससे लोगों को कई फायदे मिलना बंद हो जायेंगे।
आपको बता दें कि जियो ने अपने ग्राहकों के लिए लगभग 12, 4G प्रीपेड प्लान बंद कर दिये है। इन सभी प्लानों में disney+hotstar का फ्री में सब्सक्रिप्शन मिल जाता था। बंद हो जाने के बाद आपको अलग से सब्सक्रिप्शन प्लान लेने होंगे।
जियो ने 151 रुपये, 555 रुपये और 659 रुपये के प्लान बंद किए हैं। ये प्लान एड ऑन कैटेगरी में थे यानी इनमें डाटा मिलता था। इसके अलावा 333 रुपये, 499 रुपये, 583 रुपये, 601 रुपये, 783 रुपये, 799 रुपये, 1,066 रुपये, 2,999 रुपये और 3,119 रुपये के रेगुलर रिचार्ज प्लान को भी बंद कर दिया गया है। इन सभी प्लान के साथ यूजर्स को एक साल तक डिजनी+हॉटस्टार का सबस्क्रिप्शन मिल रहा था।
16 अक्टूबर से टी 20 विश्व कप शुरू हो रहे हैं और ये सभी मैच disney+hotstar पर प्रसारित होंगे। ऐसे में अब इन सब प्लान से साथ ये लाभ आपको नहीं मिलेंगे।