Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतमास्क, मॉक ड्रिल... बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने...

मास्क, मॉक ड्रिल… बढ़ते कोरोना केस पर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की बड़ी बैठक, दिए ये निर्देश

देश में कोरोना को लेकर दहशत एक बार फिर से बढ़ने लगी है। पिछले कुछ दिनों से जिस रफ्तार से देश में कोविड केस बढ़ते हुए दिख रहे हैं, वो डराने वाले है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है। इस बीच आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की। इस बैठक में क्या कुछ हुआ? आइए जान लेते हैं…

मास्क फिलहाल अनिवार्य नहीं 

बैठक में मनसुख मांडविया ने कोविड-19 के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी और राज्यों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के प्रोग्रेस को रिव्यू किया। इस मीटिंग के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र और राज्यों को मिलकर एक बार फिर कोविड के खिलाफ काम करने की बात कही। इसके साथ ही मास्क और मॉक ड्रिल को लेकर मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें: बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार: 7 महीने बाद आए 6 हजार से ज्यादा नए केस, स्वास्थ्य मंत्री की अहम बैठक

देश में फिलहाल मास्क को अनिवार्य नहीं किया गया है। हालांकि राज्यों को कोविड टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए है। मनसुख मांडविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि अपने राज्यों में कोविड की स्थिति को देखते हुए, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर समीक्षा बैठक करें।

’10-11 अप्रैल को करें मॉक ड्रिल’

इसके साथ ही राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉक ड्रिल करने को कहा गया है। निर्देश दिए गए कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मॉक ड्रिल को रिव्यू करने के लिए खुद अस्पतालों का दौरा करें। साथ ही सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें और कोविड-19 प्रबंधन के लिए पूरी तैयारी रखें। इसके अलावा राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की सलाह दी गई है। साथ ही कोरोना वायरस की टेस्टिंग और टीकाकरण को बढ़ाया जाए और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

गौरतलब है कि देश में कोरोना के मामले कुछ दिनों से बहुत तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को पूरे देश से कोविड के 6,050 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले 5335 नए कोविड केस दर्ज किए गए थे। छह महीने बाद देश में इतने कोविड केस देखने को मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर

- Advertisment -
Most Popular