RR vs PBKS weather and pitch report: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आठवां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर फुल कॉन्फिडेंस में है। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं जबकि पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन संभाल रहे हैं। ऐसे में दोनों टीमें एक अलग जोश के साथ जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेगी।
मालूम हो कि पहली बार आईपीएल का पूर्वोत्तर में आगाज होने जा रहा है। गुवाहाटी का मैदान इसका गवाह बनेगा और नया इतिहास रचा जाएगा। लेकिन उससे भी पेचीदा चीज होगी गुवाहाटी के मैदान की पिच और वहां के मौसम को भांप पाना, आइए जानते हैं कि कैसी हो सकती है गुवाहाटी की पिच और मौसम का हाल।
गुवाहटी की पिच सपाट
गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम की पिच का मिजाज अभी तक सपाट ही रहा है, जहां गेंदबाजों की जमकर धुनाई होती है। बल्लेबाज यहां पहली ही गेंद से बड़े शॉट्स खेलने से नहीं चूकेंगे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करते हुए विशाल टारगेट रखना चाहेगी। आईपीएल में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अब तक कुल 24 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने 14 में जीत अपने नाम की है, जबकि पंजाब किंग्स ने 9 मुकाबले जीती है और दोनों के बीच एक मैच टाई रहा है। वहीं दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में राजस्थान ने 4 बार जीत अपने नाम की है।
मैच के दिन मौसम का हाल
गुवाहाटी के अगर मौसम की बात करें तो, आज यानी 5 अप्रैल को गुवाहाटी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री होने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री। ह्यूमिडिटी 76 प्रतिशत तक हो सकती है। जबकि 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच बिना किसी समस्या के खेला जा सकता है।