Sai Baba Puja Vidhi : देश में शिरड़ी के साईं बाबा के भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। माना जाता है जो लोग सच्चे दिल से बाबा को याद करते हैं या उनकी पूजा करते हैं उनकी झोली वो बहुत जल्दी भर देते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुरुवार के दिन साईं बाबा (Sai Baba Puja Vidhi) की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से और व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं। इसके अलावा ये दिन साईं बाबा को ही समर्पित होता है। ऐसे में इस दिन व्रत जरूर भी रखा जाता है। तो आइए जानते हैं साईं बाबा की पूजन विधि के बारे में-
यह भी पढ़ें- Vastu Shastra : देवी-देवता को प्रसाद चढ़ाते समय इन नियमों का करें पालन, नहीं तो हो सकता है अनर्थ
साईं बाबा पूजा विधि
माना जाता है कि हमेशा से ही साई बाबा (Sai Baba Puja Vidhi) का एक मूल मंत्र रहा है। जो हैं- सबका मालिक एक। साईं बाबा का व्रत रखना बहुत ज्यादा आसान होता है। इसके लिए गुरूवार के दिन प्रात: काल स्नान आदि करने के बाद साईं बाबा का ध्यान करें। साथ ही व्रत का संकल्प लें। इसके बाद साईं बाबा की मूर्ति या तस्वीर को गंगाजल से शुद्ध करें और उन्हें पीला कपड़ा अर्पित करें। फिर रोली, पुष्प और अक्षत आदि चढ़ाएं। बाबा की घी के दीपक से आरती करें और उन्हें पीले फूल अर्पित करें। फिर अपने हाथ में अक्षत व पीले फूल लें और उनकी कथा सुनें।
इसके बाद बाबा (Sai Baba Puja Vidhi) को बेसन के लड्डू या कोई भी पीली मिठाई का भोग लगाएं। फिर बाबा का ध्यान लगाते हुए अपनी मनोकामना को मन में बोले। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण करें। इसके अलावा गुरूवार के दिन जरूरतमंदों को दान देना भी शुभ होता हैं। इससे घर-परिवार में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है।
यह भी पढ़ें- फिर विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: साईं बाबा को लेकर ये बयान देकर बुरे फंसे, दर्ज हुई शिकायत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।