Delhi Corona Update : भारत में अब एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2022 में भारत में तीसरी लहर के बाद से बीते 7 दिनों में संक्रमण (Coronavirus Update) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है। शनिवार को देश में करीब 3,800 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले छह महीने में सबसे अधिक है। इसके अलावा 26 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच 18,450 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले सात दिनों के मुकाबले 2.1 गुना अधिक हैं।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
दिल्ली में बढ़ा कोरोना का कहर
बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी (Delhi Corona Update) में कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए है, जिसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत पर पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद दो और लोगों की जान भी गई है। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,532 के पार हो गई है। इससे पहले 2 अप्रैल यानी रविवार को दिल्ली (Delhi Corona Update) में कोविड-19 के 429 नए मामले सामने आए थे, जबकि संक्रमण दर 16.09 प्रतिशत रही थी। रविवार से पहले शनिवार को कोविड-19 के 416 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमण दर 14.37 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें- Corona Alert in India : देश में लगातार सातवें सप्ताह भी बढ़े कोरोना के मामले, इस राज्य में दर्ज हुए सबसे ज्यादा केस