सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उनकी सरकार की मुहिम धीमी नहीं पड़ने वाली हैं। पीएम मोदी ने केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कहा कि उनको रुकने या जरा भी हिचकने की जरूरत नहीं है। कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग में देश और सरकार आपके साथ हैं।
‘आप ताकतवर लोगों के खिलाफ लड़ रहे हो, लेकिन…’
दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CBI की डायमंड जुबली कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान ही उन्होंने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने ये बातें कही। पीएम मोदी ने इस दौरान इशारों-इशारों पर कुछ लोगों पर बड़ा निशाना साध दिया। उन्होंने CBI से कहा कि मुझे मालूम हैं कि आप जिन लोगों के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं, वो काफी ताकतवर हैं। ये लोग बरसों तक सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं। आज भी वो किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा है, लेकिन अगर आपको अपने काम पर ध्यान देना है। पीएम मोदी ने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इशारों-इशारों में बड़ा वार कर गए।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के मुकाबला करने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं है। काले धन, बेनामी संपत्ति मामलों में हमने मिशन मोड में कार्रवाई शुरू की। वे बोले कि भ्रष्ट लोगों के अलावा हम भ्रष्टाचार के मामलों से भी लड़ रहे हैं। लोकतंत्र और न्याय के लिए भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की डिग्री मांग रहे थे केजरीवाल, गुजरात HC ने लगा दिया 25 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला
कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए। ये देश की इच्छा है, ये देशवासियों की इच्छा है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं की देश आपके साथ है, कानून आपके साथ है, देश का संविधान आपके साथ है।
– पीएम @narendramodi
पूरा वीडियो देखें: https://t.co/7ZhjkMvzBW pic.twitter.com/sjzNusl0Or
— BJP (@BJP4India) April 3, 2023
पीएम मोदी ने आगे कहा कि 10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी हुई थी। तब बहुत बड़े घोटाले हुए, लेकिन आरोपियों को किसी बात का डर नहीं था। सिस्टम उनके साथ खड़ा था।
‘न्याय का ब्रांड है CBI’
इस दौरान प्रधानमंत्री सीबीआई की भी काफी प्रशंसा करते नजर आए। उन्होंने कहा कि न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में CBI हर जुबान पर है। अपने काम और कौशल से सीबीआई ने आम लोगों का भरोसा जीता है। आज जब कोई केस असाध्य हो तो ऐसे में उस मामले को सीबीआई को देने की बात की जाती है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन किए जाते हैं। जन साधारण का ऐसा भरोसा जीतना, सीबीआई के लिए गौरव की बात है।
यह भी पढ़ें: “मैं पप्पू की तरह नहीं हूं…” राहुल गांधी को लेकर ललित मोदी ने क्यों ऐसा कहा? दी ये धमकी