मशहूर सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 13 को आखिरकार अपना विजेता मिल ही गया। अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने शो जीतकर चमचमाती हुई ट्रॉफी और 25 लाख रुपये अपने नाम किए। बीती रात इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ। ऋषि ने 7 महीने के इस लंबे समय में बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपनी आवाज का दिवाना बनाया। उनके चाहने वालों में केवल आम जनता ही नहीं बल्कि क्रिकेटर विराट कोहली जैसे लोग भी इनके प्रशंसक हैं। जी हां, विराट ने खुद पर्सनल मैसेज कर सिंगर की आवाज की तारीफ की थी। हालांकि ऋषि का यहां तक पहुंचने और इंडियन आइडल बनने का सफर बिलकुल भी आसान नहीं रहा।
ऋषि ने साझा की थी अपनी कहानी
ऋषि को उनके सगे माता-पिता ने अनाथ छोड़ दिया था, लेकिन उसके बाद जिन्होंने ऋषि को गोद लिया उन्होंने इनकी किस्मत बदल दी। दरअसल, ऋषि ने खुद एक बार इंडियन आइडल के मंच पर अपनी दर्द भरी कहानी साझा की थी। ऋषि ने बताया था कि वो अपने माता-पिता के सगे बेटे नहीं हैं। तब ऋषि ने अपने माता पिता की तुलना भगवान से की थीं।
यह भी पढ़ें: Ranbir-Alia: रणबीर ने खोली आलिया की पोल, बताया- लड़ाई होने पर क्या करते हैं एक्टर?
ऋषि ने कहा था- “अपने माता पिता का मैं खून नहीं हूं लेकिन अगर मैं इनके साथ नहीं होता तो शायद यहां इस मंच तक नहीं पहुंच पाता। जिंदगी में मैंने जितनी गलतियां की उसके लिए मैं अपने मम्मी-पाप से माफी मांगना चाहूता हूं। मुझे भगवान मिल गए, वरना आज मैं कही पर सड़ रहा होता। मैं कहां होता ये मुझे भी नहीं होता।“
ऋषि ने ये भी कहा कि इसके लिए उनके माता पिता को कई लोगों से तानने सुनने पड़े थे, लेकिन तब भी उन्होंने उनको प्यार किया। उन्होंने कहा था कि जन्म देने वाली मां ने तो मुझे छोड़ दिया, लेकिन उनकी ये मां बचपन में बीमार पड़ने पर अपनी नींद भूलकर ख्याल करती थी। ऋषि की ये कहानी सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई थीं। आज ऋषि सिंह इंडियन आइडल जीतकर उन माता पिता के नाम को ऊंचा कर दिया, जिनके लिए वो ताने सुनते आ रहे हैं।