रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के RCB बनाम MI मैच के दौरान एक और गेंदबाज चोटिल हो गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोप्ली फील्डिंग करते वक्त बुरी तरह से घायल हो गए। टोप्ली पिछले कुछ महीनों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लिश टीम के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड में अपने कप के लिए खुद को फिट रखने के लिए द हंड्रेड टूर्नामेंट से ब्रेक लिया, लेकिन अब उन्हें चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। RCB के फैंस के लिए ये काफी बुरी खबर है।
2 रन बचाने के चक्कर में हुए चोटिल
दरअसल, कर्ण शर्मा की गेंद पर तिलक वर्मा ने फाइन लेग की तरफ शॉट मारा। रीस टोप्ली ने दो रन बचाने के लिए डाइव लगाई। वह अपने कंधे के बल गिर गए और फिर जमीन पर कराहने लगे। आरसीबी के फिजियो तेजी से मैदान पर आए। उन्होंने टोपली को देखा और फिर उसे अपने साथ ले गए।
रीस टोप्ली की चोट पर आई अपडेट
मैच में कमेंट्री करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज इयान बिशप ने रीस टोप्ली की चोट पर अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि टोप्ली के कंधे का कुछ हिस्सा अपनी जगह से हिल गया। उसे फिर से ठीक कर दिया गया है। हालांकि, वह मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
रीस टोप्ली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टोप्ली ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन को क्लीन बोल्ड किया। ग्रीन को मुंबई ने 17.50 करोड़ में खरीदा था। वह अपने पहले आईपीएल मैच में चार गेंद पर पांच रन ही बना सके।
मुंबई की तरफ से चलने वाले तिलक इकलौते बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तिलक ने 46 गेंदों का सामना किया और ताबड़तोड़ अंदाज में 84 रन बना दिए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 4 बड़े छक्के शामिल थे। तिलक वर्मा के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में कमायाब नहीं हो सका।