Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीTecno Phantom V Fold जल्द होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान...

Tecno Phantom V Fold जल्द होगा भारत में लॉन्च, पहले ही जान लें इसके फीचर्स

दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने हाल ही में इस सेगमेंट में Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 लॉन्च किए थे। फोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सुधार और बढ़ती डिमांड के कारण कुछ अन्य स्मार्टफोन कंपनियां भी इस सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। Huawei, Motorola और Xiaomi ने भी नए फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं। इसी कड़ी में टेक्नो भारत में अपने एक और धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ तैयार है। ये एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा जिसका नाम Tecno Phantom V Fold है। भारत में इसका प्रोडक्शन भी शुरू किया जा चुका है।

कीमत और डेट का खुलासा!

टेक्नो V फोल्ड स्मार्टफोन को कंपनी 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर सकती है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च होगा जिसमें एक 12/256GB और दूसरा 12/512GB होगा। मोबाइल फोन की कीमत 89,999 रुपये और 99,999 रुपये होगी। हालांकि कुछ समय के लिए स्मार्टफोन 77,777 रुपए में बिक्री के लिए रखा जाएगा।

TECNO begins production of PHANTOM V Fold in India; launching it on April 11 at an early bird price of Rs. 77,777

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 6.42 इंच LTPO AMOLED कवर डिस्प्ले 1,080 x 2,550 पिक्सल के रिजॉल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट इसे क्लोज करने पर है। इसे ओपन करने पर इसका डिस्प्ले 7.85 इंच और रिजॉल्यूशन 2,000 x 2,296 पिक्सल का है। यह डिस्प्ले Samsung Galaxy Z Fold 4 की तुलना में बड़ा है। यह LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ है।

Tecno Phantom V Fold कैमरा

इसमें रियर पर ट्रिपल कैमरा यूनिट है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का 2x जूम लेंस और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। कंपनी ने इसमें दो सेल्फी कैमरा दिए हैं जिनमें 32 मेगापिक्सल का मेन लेंस फ्रंट स्क्रीन पर और 16 मेगापिक्सल का लेंस अंदर दिया गया है।

Tecno Phantom V Fold With 7.85-Inch Display, MediaTek Dimensity 9000+ SoC Launched: All Details | Technology News

Tecno Phantom V Fold बैटरी

इसकी 5,000 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें वायरलेस चार्जिंग का विकल्प नहीं है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को 40 प्रतिशत तक 15 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसे फुल चार्ज करने में एक घंटे से कम लगता है। फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्केट में सैमसंग का पहला स्थान है।

 

- Advertisment -
Most Popular