बेंगलुरु से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक महिला को पार्क से अगवा कर उसके साथ चलती गाड़ी में रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने रेप के इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वारदात को 25 मार्च की रात करीब 10 बजे अंजाम दिया गया जब महिला कोरमंगला के ‘नेशनल गेम्स विलेज पार्क’ में टहलने गई थी। अज्ञात युवकों ने महिला को रात के अंधेरे में अकेला पाकर पहले अगवा किया फिर उसे जबरन कार में डालकर उसके साथ बारी-बारी से रेप को अंजाम दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि बलात्कार के बाद युवकों ने उसे अगले दिन उसके घर के बाहर फेंक दिया। जिसके बाद होश आते ही उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
इस मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर जांच शुरू की और चारों आरोपियों को धर दबोचा। महिला ने पुलिस को बताया कि हवस को पूरा करने के बाद आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसके चलते महिला काफी डर गई थी। पीड़िता के साथ पूरी रात आरोपियों ने गलत काम किया दरिंदों ने महिला के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट तक की जिससे वह अधमरी हालत में जैसे-तैसे होश में आई है। पुलिस के अधिकारी का कहना है कि, “हम मामले की जांच कर रहे है। जिन 4 आरोपियों के बारे में जानकारी मिली थी उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।